Venue: Gyan Mansarovar Retreat centre, Panipat
ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर पानीपत में तीन दिवसीय ट्रेनिंग एवं रिट्रीट कार्यक्रम फाइनेंशियल प्रोफेशनल वाले बीके भाई बहनों के लिए रखा गया। जिसमें पूरे भारत से एवं नेपाल से लगभग 100 से अधिक भाई बहनों ने भाग लिया। भाग लेने वालों में से मुख्य चार्टर्ड अकाउंटेंट ,बैंक के मैनेजर्स, अकाउंटेंट एवं अकाउंट करने वाली टीचर्स भी शामिल थे।