Joyful

18 - 20 April 2025

Venue: Gyan Mansarovar Retreat centre, Panipat

Bhatti cum Retreat for BK Finance Professionals

ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर पानीपत में तीन दिवसीय ट्रेनिंग एवं रिट्रीट कार्यक्रम फाइनेंशियल प्रोफेशनल वाले बीके भाई बहनों के लिए रखा गया। जिसमें पूरे भारत से एवं नेपाल से लगभग 100 से अधिक भाई बहनों ने भाग लिया।  भाग लेने वालों में से मुख्य चार्टर्ड अकाउंटेंट ,बैंक के  मैनेजर्स, अकाउंटेंट एवं अकाउंट करने वाली टीचर्स भी शामिल थे।

  • आदरणीया सरला दीदी, सर्कल इंचार्ज पानीपत, निदेशक जी.आर.सी पानीपत एवं भ्राता गोकुल जी मेंबर ब्रह्माकुमारीज मैनेजमेंट कमेटी, राजयोगी बीके भारत भूषण एवं रिट्रीट में आए पांच मुख्य चार्टर्ड एकाउंटेंट सभी ने दीप प्रज्वलित कर के किया।
  • भ्राता गोकुल जी ने फाइनेंस में सबसे मुख्य गुण सच्चाई सफाई के दिव्य गुण व महत्व बताया उन्होंने विशेषकर दादियों के चरित्र सुनाएं जिनको सुनकर सभी गदगद हो गए।
  • भ्राता भारत भूषण जी ने धन-धान्य संपन्न बनने की विधि ज्ञान धन से संपन्न बने। साथ-साथ बाबा के महावाक्य याद दिलाए की योगी और योग्य टीचर का भंडारी एवं भंडारा खुट नहीं सकता।
  • राजयोगिनी सरला दीदी जी ने यज्ञ सेवा का महत्व बताया जितना हम मधुबन यज्ञ में सफल करते हैं उतना बाबा हर प्रकार से हम बच्चों को भरपूर करता है। उन्होंने मामा बाबा की पालना के भी अनुभव सांझा किए।
  • बीके सुनीता बहन ने ज्ञान मानसरोवर में गुले गुलजार गार्डन में सभी को क्रिएटिव मेडिटेशन कराया।
  • बी के रुचिका बहन एवं  बी के प्रिया बहन ने बहुत सुंदर कार्यशालाओं का संचालन किया ।बीके सागर भाई ने प्रातः प्रतिदिन म्यूजिकल एक्सरसाइज करवाई।

Easy Raja Yoga

Rajyoga Meditation is a journey of self-discovery or infact, re-discovery.

Retreat's Gallery - Finance Professionals

The World Renewal Spiritual Trust (WRST) is registered as a public trust with its headquarters in Mumbai, India. Its objective is to impart education in moral, social and spiritual values to promote peace and harmony.

Copyright © 2025 WRST. All Rights Reserved.